Wednesday, March 9, 2022

आज जारी हुआ सीटेट का रिजल्ट

जाने कितने परीक्षार्थी परीक्षा में हुए सफल
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट  ctet.nic.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।

उल्लेखनीय है कि सीटीईटी पेपर-1 के लिए 18,92,276 उम्मीजवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 14,95,511 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। कुल 4,45,467 पास हुए हैं। वहीं पेपर-2 में 16,62,886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 12,78,165 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इनमें से 2,20,069 उम्मीदवार पास हुए हैं।

सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों से 16 और 17 दिसंबर की एक-एक शिफ्ट की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसे 17 जनवरी को आयोजित किया गया था। ज्ञातव्य है कि सीटेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डिजीलॉकर पर मार्कशीट और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उम्मीदवार डिजीलॉकर पर लॉग इन कर अपनी डिजिटल मार्कशीट और पात्रता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...