बलिया, गाजीपुर, वाराणसी के यात्रिओ को मिलेगी सुविधा
बलिया। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05101 छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विशेष गाड़ी का संचलन 21 मार्च दिन सोमवार को छपरा से एकल यात्रा हेतु किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय- समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी संख्या 05101 छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विषेष गाड़ी 21 मार्च को छपरा से 14.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 15.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 17.05 बजे, औंड़िहार से 17.57 बजे, वाराणसी से 18.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.47 बजे, प्रयागराज से 21.55 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.57 बजे, चित्रकूट से 01.27 बजे, बांदा से 03.02 बजे, महोबा से 04.05 बजे, खजुराहो से 06.10 बजे, महाराजा छत्रसाल छतरपुर से 07.02 बजे, खरगापुर से 07.42 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे, ललितपुर से 10.30 बजे, बीना से 11.45 बजे, रानी कमलापति से 14.15 बजे, इटारसी से 16.10 बजे, हरदा से 17.02 बजे, भुसावल से 20.25 बजे, नासिक रोड से 23.40 बजे तथा तीसरे दिन कल्याण से 02.43 छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 03.35 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 11 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।
No comments:
Post a Comment