Thursday, January 13, 2022

जरूरतमंदों के बीच आरएसएस द्वारा किया गया कम्बल का वितरण

सह जिला संघचालक डॉ विनोद द्वारा कंबल वितरण कर किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन
बलिया। जनपद के न्याय पंचायत करनई के चंदुकी ग्राम में स्थित प्राथमिक पाठशाला के पास   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सेवा विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर आसपास के उन जरूरतमंद सूचीबद्घ लोगों को बुलाया गया जिनको वास्तव में कम्बल की जरूरत थी।
 सह जिला संघचालक डॉ विनोद जी द्वारा औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम का कंबल वितरण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।सह नगर संघचालक परमेश्वरन श्री, जिला प्रचारक सत्येन्द्र जी, जिला सेवा प्रमुख डॉ. संतोष तिवारी, जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन व प्रतिष्ठित व्यवसायी दीपक अग्रवाल द्वारा 30 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया।इस कम्बल वितरण में चंदुकी गांव निवासी पेंटर गुलाब राजभर व उनकी टीम द्वारा सहयोग किया गया। 
इस अवसर पर जिला प्रचारक सत्येन्द्र जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सेवा के अनेक प्रकल्प चलाया जाता है। सेवा के विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों में स्वयंसेवक निःस्वार्थ भाव व उत्साह से भाग लेतें हैं। सह जिला संघचालक ने सेवा के महत्व को बताते हुए कहा कि 'नर सेवा ही नारायण सेवा है।' सेवा के माध्यम से ही ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। 
इसी क्रम में सह नगर संघचालक परमेश्वरन श्री ने बलिया जिले में स्वयंसेवकों द्वारा किये गए सेवा कार्य को विस्तार से बताया कि किस प्रकार स्वयंसेववकों ने बाढ़, कोरोना काल में स्वयंसेववकों ने सेवा कार्य किया। डॉ. संतोष व दीपक अग्रवाल ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदधिकारियों के साथ गांव की सम्मानित जनता उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...