उत्तर प्रदेश में नाबार्ड के योगदान पर एक दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उपलब्धियां @75 : जन -जीवन का कायापलट और उत्तर प्रदेश में नाबार्ड का योगदान पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि अग्रणी जिला विकास प्रबंधक राजकुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा द्वारा नाबार्ड के योगदान से देश मे हो रहे विकास एवं इससे लोगो के जीवन में आए बदलाव तथा उससे उनके जनजीवन के कायापलट पर आधारित फिल्में प्रदर्शित की गई। जिसके माध्यम से उपस्थित बैंक कर्मियों, एनजीओ के पदाधिकारियों, एफपीओ के संचालको को मार्गदर्शन देने का कार्य किया गया। कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड से जुड़ जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही संस्था, एफपीओ के प्रतिनिधियो तथा बैंक कर्मचारियों को नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा के द्वारा जिले के लोगो के जन-जीवन का कायापलट एवं इसमें नाबार्ड के योगदान पर विस्तृत रूप से जानकारी देने का कार्य किया गया। सभी से अनुरोध किया कि अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़े तथा उनको बैंक से जोड़कर तथा ऋण प्रदान कर के उनको आर्थिक रूप से स्वालम्बी बनाने में मदद करें।
कार्यक्रम को अग्रणी जिला विकास प्रबंधक राजकुमार पाण्डेय ने संबोधित करते हुए उपस्थित बैंक कर्मियों एवं अन्य प्रतिनिधित्व कर रहे समाजिक कार्यकर्ताओं को जिले के विकास में बढ़ चढ़ कर योगदान देने हेतु प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान सभी ने नाबार्ड की इस कदम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर शिवजी प्रसाद, राजू सिंह, बैभव राय, अरविंद सिंह, परवेज अंसारी, रतन प्रकाश राय, हरिकिशन, पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment