टीकाकरण को लेकर छात्र- छात्राओं में दिखा काफी उत्साह
बलिया। शहर के द्वारिकापुरी कॉलोनी सिविल लाइन स्थित IEL इंस्टीट्यूट में बुधवार को 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण किया गया।
संस्था के डायरेक्टर एस एम मिश्रा ने बताया कि हमारे यहां पढ़ने वाले लगभग सभी बच्चों का टीकाकरण हो गया है। उन्होंने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि आप लोग अपने-अपने घर में और अपने आसपास में उन लोगों से संपर्क करें जिनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्हें टीकाकरण के बारे में बताते हुए उन्हें कोविड-वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। वहीं उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे भारत में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस की लहर ने फिर से एक बार भवायह स्थित पैदा कर दी है। हमें इसे अपने देश में फैलने से रोकना है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम अपने घर सहित आस पास के लोगों को भी जागरूक करें और सभी को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित करें। वही वैक्सीनेशन के दौरान छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
No comments:
Post a Comment