कबड्डी प्रतियोगिता में कथरिया की टीम ने फाइनल में बनाया अपना स्थान
सोहाव (बलिया)। माँ सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया द्वारा नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तीन दिनों तक कथरिया गांव के खेल मैदान पर किया गया है जिसका उद्घाटन प्रमुख व्यवसायी नितेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
वही विशिष्ट अतिथि के रूप में अवधेश कुमार सिंह महाप्रबंधक श्रीराम इनसाइट, कोलकत्ता व अध्यक्षता ग्राम प्रधान अमर नाथ सिंह उर्फ राजू सिंह ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ कबड्डी प्रतियोगिता से हुआ जिसमें कथरिया की टीम ने पिपरा कला की टीम को 24 -21 के रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। वही दूसरे कबड्डी मुकाबला जोकर कथरिया और नरही के बीच में हुआ। उसमें भी कथरिया की टीम ने एकतरफा मुकाबले में नरही को 28-12 से हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। वही फुटबॉल प्रतियोगिता में जो शहाबुद्दीनपुर और पिपरा कला के बीच खेला गया उसमें पिपरा कला की टीम ने शहाबुद्दीन पुर की टीम को 4-2 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान आसपास के विभिन्न गांवों के खिलाड़ी व दर्शक काफी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता प्रभारी व संयोजक राजनारायण सिंह ने किया। आभार संस्था के सचिव डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने व्यक्त किया।इस दौरान वीर बहादुर सिंह, वेद प्रकाश सिंह ,कमलेश सिंह, प्रभुनाथ राजभर, भोला नाथ यादव सहित गांव के नौजवानों ने बढ़-चढ़कर के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment