Sunday, January 16, 2022

फुटबॉल के फाइनल में पिपरा कला की टीम रही विजयी

ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
सोहाव (बलिया)। माँ सुरसरी सेवा संस्थान के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन लगातार तीन दिनों तक कथरिया गांव के खेल मैदान पर किया गया। तीसरे और अंतिम दिन फाइनल मैच का उद्घाटन हाईकोर्ट लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी सुनील कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील कुमार सिंह 

 फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पिपरा कला की टीम ने कथरिया की टीम को 05 -00 के रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। वही दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कथरिया के सूरज कुमार ने तथा दूसरा स्थान पिपरा कला के पंचानंद तथा तीसरे स्थान पर दरियापुर के आलोक कुमार रहे। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि हाईकोर्ट लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी सुनील कुमार सिंह ने विजेताओं को शिल्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता प्रभारी व संयोजक राजनारायण सिंह ने किया। 
माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान वीर बहादुर सिंह, वेद प्रकाश सिंह, विनोद राम, रोशन राजभर, नीबूल राजभर, विद्यासागर, सोनेलाल, अजय कुमार, संजय, कमलेश सिंह, प्रभुनाथ राजभर, भोला नाथ यादव सहित गांव के नौजवानों ने बढ़-चढ़कर के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया। पूरी प्रतियोगिता के दौरान आसपास के विभिन्न गांवों के खिलाड़ी व दर्शक भारी संख्या में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...