डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्जवलन कर किया शिविर का उद्घाटन
नगरा (बलिया)। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बलिया के अग्रणी जिला प्रबंधक राजकुमार पाण्डेय द्वारा स्थानीय ब्लॉक में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 15 वर्ष से अधिक स्त्री, पुरूष एवं बच्चों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाया गया।
टीकाकरण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी, बलिया ने फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर टीका लगवाया। साथ ही अपने साथ अपने 15 वर्ष के ऊपर के बच्चों को भी टीका लगवाने का कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।
टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में सभी के सहयोग के लिए अग्रणी जिला प्रबंधक राजकुमार पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनिसेफ के हुडडा जेहरा, डब्लू एचओसे डॉ नशिम, स्वास्थ्य विभाग से प्रीति सिंह, पीजी एसएस के शिवजी प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, ब्लॉक के विकास खण्ड अधिकारी के साथ ही सभी कर्मचारियों आदि ने भरपूर सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment