Saturday, June 19, 2021

7वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाराणसी मंडल पर होंगे विविध आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार द्वारा होगा कार्यक्रम का शुभारंभ 
वाराणसी। 7वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 के अवसर पर वाराणसी मंडल पर भी विविध आयोजन होंगे। वाराणसी मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार की अध्यक्षता में योग दिवस 21 जून को बैडमिंटन हॉल, अधिकारी क्लब, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी में प्रातः सात बजे से मनाया जाएगा। 

उक्त जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार द्वारा आयोजन स्थल अधिकारी क्लब के बैडमिंटन हाल में दीपप्रज्वलन कर किया जाएगा। उक्त अवसर पर प्रशिक्षित योगाचार्य प्रातः 7:05 से 7:50 बजे तक बैडमिंटन हॉल में पधारे सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को कोविड के संक्रमण को कम करने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले एवं फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने वाले योग विधाओं का प्रदर्शन एवं अभ्यास कराया जाएगा। योग प्रशिक्षक के द्वारा प्राणायाम एवं अन्य योग डेमों भी दिया जाएगा।इसके अतरिक्त वैसे कर्मचारीगण जो दूरस्थ स्थानों पर रह रहें हैं वे अपने निवास स्थान अथवा कार्यथल या कार्यरत रेलवे स्टेशनों पर प्रात: 7.00 से 7.45 बजे तक अपने परिवार के साथ योग अभ्यास करेंगे। 

इस अवसर मंडल के विभिन्न कार्यलयों एवं यूनिटों पर विभागाध्यक्षों एवं संस्थान प्रमुखों द्वारा योगा- संकल्प भी दिलाया जाएगा। उक्त विभिन्न आयोजनों के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी Guidelines का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...