Thursday, April 15, 2021

संगीत के शोर में दब गई तीन मासूमो की चीखें

कार में दम घुटने से तीन बच्चियों की मौत
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के कांदौली गांव में एक घर में खड़ी कार में तीन हंसती- खेलती बच्चियों ने दम तोड़ दिया। ये तीनों बच्चियां अपनी- अपनी मांओं के साथ वहां हो रहे सत्संग में शामिल होने आई थीं। जब मांएं सत्संग सुनने गईं तो तीनों बच्चियां खेलते-खेलते वहां खड़ी एक कार में चली गईं। अचानक उस कार का दरवाजा बंद हो गया। इससे तीनों बच्चियों का दम घुटने लगा। 

उनकी चीख- पुकार वहां चल रहे सत्संग की वजह से कोई भी नहीं सुन पाया। जब उनकी मांओं ने उन्हें ढूंढना शुरू किया, तब जाकर बेसुध बच्चियां मिलीं। उन्हें फौरन पास के सीएचसी में ले जाया गया लेकिन डाॅक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इन तीन बच्चियों में 6 साल की हिना पुत्री रामबाबू, साढ़े 5 साल की वैष्णवी पुत्री लक्ष्मण और 5 साल की पीहू पुत्री कैलाश शामिल है। जहां यह घटना घटी वहां सत्संग हो रहा था और तीनों बच्चियां अपनी मांओं के साथ वहां आई थीं। जैसे ही सत्संग शुरू हुआ, तीनों मांएं उसमें शामिल हो गईं। इस बीच तीनों बच्चियों खेलते हुए कार के पास चली गईं। वे दरवाजा खोल कर वे कार के अंदर बैठीं और दरवाजा बंद कर लिया। ऑटोमेटिक लॉक की वजह से वे बाहर नहीं निकल पाईं। उधर सत्संग की आवाज के कारण बच्चियों की चीखने- चिल्लाने की आवाज को कोई नहीं सुन पाया। बाद में घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो आनन फानन में रूपवास कस्बे के सीएचसी में ले गए। वहां डॉक्टरों ने तीनों ही बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...