Thursday, April 15, 2021

छात्र के मौत की वजह बना ऑनलाइन गेम

 ऑनलाइन क्लास के बहाने रात- रात भर मोबाइल पर गेम खेलता था छात्र

मोबाइल पर गेम खेलने की वजह से सिर और गले में होता था दर्द
पटना। बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन गेम की वजह से हंसते खेलते परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। मोबाइल गेम में छात्र इस कदर डूबा कि ऑनलाइन क्लास के बहाने रात- रात भर गेम खेलता। ऑनलाइन गेम का जुनून उसके ऊपर इस कदर चढ़ा कि उसकी मौत हो गई।

मामला कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के मकईपुर गांव का है। यहां 15 वर्षीय छात्र आयुष कुमार को मोबाइल पर घंटों ऑनलाइन गेम खेलने की बुरी लत लग गई थी। आयुष 10 से 12 घंटे मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेला करता था। जिसकी वजह से आयुष, बीमार होता चला गया। और आखिर में आयुष की मौत हो गई। आयुष के पिता राजेश चौहान ने बताया कि आयुष को गेम खेलने की बुरी लत लग गई थी। कई बार उससे मना भी किया था। बाद में चला कि उसके सिर में गेम खेलने की वजह से दर्द हुआ करता था। जब दर्द ज्यादा होता था तो वह चुपचाप दवा खरीद कर खा लेता था और गेम में ही लगा रहता था। उन्होंने कहा कि वक्त रहते अगर सख्ती बरती होती तो शायद आज आयुष मेरे पास होता। बीते दिन उसकी तबीयत अचानक से खराब हुई तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

इस मामले पर मृतक आयुष के चाचा राजकुमार चौहान ने बताया कि लॉकडाउन के बाद ऑनलाइन क्लास के बहाने 12-14 घंटे गेम खेला करता था। जिसके कारण उनके गले में दर्द होना शुरू हो गया। जब दर्ज ज्यादा होता तो वो पैन किलर खा लेता था। इसका जानकारी बाद में हुई। मोबाइल पर ज्यादा गेम न खेलता तो शायद वो आज हमारे बीच होता। मोबाइल गेम ही उसकी मौत का कारण बना है।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...