Friday, April 16, 2021

गहरी नींद में सो रहे पिता पर कुल्हाड़ी से किए दर्जनभर वार

नाबालिग बेटे ने की हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या

रोज दारू पीकर घर में करता था झगड़ा 
जयपुर। राजस्थान के कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। हिस्ट्रीशीटर पिता की हरकतों से पूरा परिवार परेशान था। जब वह सो रहा था, उसी समय बेटे ने कुल्हाड़ी से दर्जनभर से ज्यादा वार किए। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कोटा से एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया।

इस संबंध में इटावा थानाधिकारी बजरंग लाल ने बताया कि आबिद उर्फ पप्पया (45) हिस्ट्रीशीटर था। वह गैता रोड पर ढाबा चलाता था। परिवार में पत्नी व दो बेटे व एक बेटी है। वो इलाके का हिस्ट्रीशीटर था। वो अक्सर घर में लड़ाई- झगड़ा करता था। उसकी हरकतों से पूरा परिवार परेशान था। इस कारण उसका नाबालिग बड़ा बेटा पहले घर छोड़कर चला गया था। वह वापस लौट आया था। हाल ही में उनके रिश्तेदार के यहां शादी का कार्यक्रम था। कार्ड बांटने व शादी में जाने की बात को लेकर आबिद की परिवार के सदस्यों से कहासुनी हुई थी।

गुरुवार की रात आबिद शराब पीकर घर आया। वो अपने कमरे में सो रहा था। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आबिद के नाबालिग बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। सुबह पांच बजे आबिद की पत्नी की आंख खुली, तो कमरे में शव देखा। चारों तरफ खून ही खून था। पत्नी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। परिवार के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिग बेटे ने अपने पिता की हत्या की बात कबूली।

रोज दारू पीकर आता था पिता
नाबालिग बेटे ने बताया कि उसके पिता रोज दारू पीकर लड़ाई करते थे। मारपीट करते थे। पिता किसी से झगड़ा करके आते थे, तो पुलिस वाले मुझसे पूछताछ करते थे, मुझे ले जाते थे। मम्मी को छोड़ने की धमकी व मारने की बात कहते थे। मैंने कुल्हाड़ी से मार डाला।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...