Saturday, April 17, 2021

जिम, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद करने का आदेश हुआ वापस


आगामी 16 मई तक बन्द रखने हेतु शुक्रवार को जारी हुआ था आदेश
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भयावह रूप लेना शुरू कर दिया. कोरोना के कहर से बच्चे-बूढ़े सभी दहशत में हैं। रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को बिहार के सारे जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को 16 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया था।

इस बाबत बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने नोटिस जारी किया था, जिसमें ये कहा गया था कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिम समेत अन्य प्रतिष्ठानों में 16 मई तक किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाया जाता है। लेकिन आज विभाग ने अपने फैसले को वापस ले लिया है। इस संबंध में अब सोमवार को नए गाइडलाइंस जारी किए जाएंगे। इस बाबत जब कला एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि 16 मई तक जिम, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत अन्य जगहों को बंद करने की चर्चा थी। लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया था। इस भी किसी कंफ्यूजन की वजह से पत्र जारी कर दिया गया। लेकिन अब उसे वापस ले लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...