Saturday, April 17, 2021

बिहार में लॉकडाउन या सिर्फ नाईट कर्फ्यू

सरकार के निर्णय की जानकारी मिलेगी कल, सर्वदलीय बैठक समाप्त
पटना। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शनिवार को बिहार के राज्यपाल के साथ सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि कल रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होगी. उसमें जो भी निर्णय लिए जाएंगे उसके तहत ही आगे का फैसला लिया जाएगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि आज की हुई मीटिंग में सभी लोगों ने अपना विचार रखा है। सबके विचारों और आगे की स्थिति को देखते हुए सभी फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामले पर कहा कि संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को भी जो आंकड़े कोरोना पॉजिटिव के आए उसमें भी बढ़ोतरी दिखी है। इधर सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनहित में लगभग 12 करोड़ प्रदेशवासियों की स्वस्थता, सुरक्षा और संपन्नता के मद्देनजर बिहार सरकार के सामने 30 महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जी से मजबूती से इन 30 सुझावों को लागू करने का आग्रह किया।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...