Thursday, April 8, 2021

पहले से ही संवेदनशील बूथ वाले गांव में रूट मार्च करते रहे एसडीएम- सीओ

डीएम ने की पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अभियोजन, रानी लक्ष्मीबाई योजना व पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। 

अभियोजन की समीक्षा में उन्होंने कहा कि मुकदमों के निस्तारण पर विशेष जोर दिया जाए। इसके लिए सरकारी अधिवक्ता प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराएं। रानी लक्ष्मीबाई योजना की खराब प्रगति पर जिला प्रोबेशन अधिकारी से पूछताछ की। इस योजना अंतर्गत 117 प्रकरण स्वीकृत हो गए हैं, जिनमें 9 प्रकरण में ही धनराशि मिल जा चुकी है। शेष 108 लंबित हैं। जिलाधिकारी ने दो हफ्ते के अंदर सभी को खाते में धनराशि भेजने के निर्देश दिए। पंचायत चुनाव की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक पाबंदी की कार्रवाई कर ली जाए। कोई भी अराजक तत्व 107/16 से वंचित ना रह जाए। सभी एसडीएम -सीओ पहले से ही संवेदनशील बूथ वाले गांव में रूट मार्च करते रहें। इसके अलावा वेबकास्टिंग वाले बूथों पर भी जाकर देख लें कि वहां पूरी तैयारी है या नहीं। मार्च महीने में आबकारी विभाग की राजस्व काफी कम होने पर भी सवाल किया। बैठक में एडीएम रामआसरे, सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, एएसपी संजय कुमार, सभी एसडीएम- सीओ थे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...