Sunday, April 11, 2021

कई दुकानें व वाहन फूंके जाने के बाद लगा कर्फ्यू

दो वर्गों में विवाद के बाद हुई आगजनी व तोड़फोड़
जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा कस्बे में रविवार को पूरे दिन हिंसा लपटें रह- रह कर उठती रही। दो पक्षों के तांडव से कस्बे का सौहार्द झुलसता रहा। उपद्रवियों ने करीब एक दर्जन बड़ी दुकानें व शोरूम तथा दुकानों के अलावा लगभग तीन दर्जन गुमटियों को आग के हवाले कर दिया। एक दर्जन छोटे-बड़े वाहन फूंक दिए। हालात इस कदर बदतर रहे कि दिन में कई बार पुलिस जवानों को अपनी जान बचाने के लिए दौड़ तक लगानी पड़ी।

छबड़ा में हालात बेकाबू, दो समुदायों में संघर्ष, उत्पाती मचाते रहे तांडव, कई दुकानें व वाहन फूंके। बाद में पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग के बाद आसू गैस के गोले दाग भीड़ को तितर- बितर किया। दोपहर बाद पुलिस द्वारा पूरे कस्बे में कफ्र्यू एवं धारा 144 लगाने की घोषणा कर दी गई। देर शाम तक जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय व एसपी विनीत बंसल ने छबड़ा पहुंचकर पूरे मामले की कमान अपने हाथ में ली। कर्फ्यू लगाने के साथ इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...