Saturday, April 10, 2021

कोरोना के चपेट में आने से कांग्रेस विधायक की मौत


कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती 
मुम्बई। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के देगलूर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रावसाहेब अंतपुरकर ने शुक्रवार की रात कोरोना से हारकर दम तोड़ दिया। उनसे पहले एनसीपी विधायक की भी जान कोरोना के कारण जा चुकी है।

कोरोना के संक्रमण ने महाराष्ट्र में एक और विधायक की जान ले ली है। कांग्रेस के विधायक रावसाहेब अंतपुरकर का कोरोना की वजह से शुक्रवार रात निधन हो गया। अंतपुरकर नांदेड़ जिले की देगलूर विधानसभा सीट से विधायक थे। 64 साल के अंतपुरकर कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार रात उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 मार्च को रावसाहेब अंतपुरकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि कोरोना ने उनके फेफड़े और किडनी पर भी बुरा असर डाला था। उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार देगलूर सीट से चुनाव लड़ा और जीता। उन्होंने 2014 का चुनाव भी लड़ा, लेकिन शिवसेना के सुभाष पिराजीराव से 8,648 वोटों से हार गए। 2019 में वो तीसरी बार यहां से फिर खड़े हुए और शिवसेना के सुभाष पिराजीराव को 22 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया। कोरोना से जान गंवाने वाले रावसाहेब अंतपुरकर महाराष्ट्र के दूसरे विधायक हैं। उनसे पहले पांढरपुर से एनसीपी विधायक भारत भाल्के की मौत भी कोरोना की वजह से हो गई थी।

No comments:

Post a Comment

मां सावित्री क्लीनिक एवं क्षार सूत्र सेंटर का हुआ शुभारंभ

आयुर्वेदिक पद्धति से किया जाएगा उपचार बलिया। नगर के गड़वार रोड मुलायम नगर निधआयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाएगारिया गाँव मे म...