Saturday, April 10, 2021

जिले के माध्यमिक तक के विद्यालयो में अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा पठन पाठन

बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के सभी बोर्डो के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कॉरोना संक्रमण प्रसार से बचाव के दृष्टिगत 10 अप्रैल शनिवार से अग्रिम आदेश तक पठन पाठन बंद रहेगा और विद्यार्थियों के लिए विद्यालय आना वर्जित किया जाता है। 

उक्त जानकारी देते हुए डीआईओएस बलिया डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में पठन पाठन पहले से ही वर्जित किया जा चुका है। विद्यालयों में पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। समस्त शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रह कर बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।
   

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...