Saturday, April 10, 2021

सुविधा शुल्क मांगने का वीडियो मिलने के बाद हुई लेखपाल पर कार्रवाई


एसडीएम सदर ने लेखपाल को किया सस्पेंड
बलिया: वरासत दर्ज करने के लिए सुविधा शुल्क की मांग करना सदर तहसील के गोविंदपुर खास के लेखपाल दिवाकर वर्मा को महंगा पड़ गया। एसडीएम सदर राजेश यादव ने शनिवार को लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। सुविधा शुल्क मांगने का वीडियो मिलने के बाद लेखपाल को निलम्बित करते हुए विभागीय जांच के लिए तहसीलदार सदर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

एसडीएम राजेश यादव ने बताया कि सुविधा शुल्क मांगने का वीडियो प्राप्त होने के बाद उसकी जांच नायब तहसीलदार, गड़वार से जांच कराई गई। जांच में यह वीडियो सही मिला। नायब तहसीलदार की रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को लेखपाल दिवाकर वर्मा को निलंबित कर दिया गया। निलम्बन अवधि में रजिस्टार कानूनगो सदर तहसील कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...