Saturday, April 10, 2021

वाराणसी मंडल अंतर्गत कई ट्रेनों का मार्ग रहेगा परिवर्तित

बलिया। वाराणसी रेल मंडल अंतर्गत शहबाज कुली- गाजीपुर सिटी रेल खंड पर स्थित क्रासिग तीन पर 13 अप्रैल और 26 पर 27 अप्रैल को कार्य चलेगा। कटका- माधोसिंह रेल खंड पर क्रासिग 25 पर 19 अप्रैल जबकि कादीपुर- सारनाथ रेल खंड पर क्रासिग 15 पर 22 अप्रैल को सब- वे निर्माण के लिये यातायात ब्लॉक रहेगा। इसके कारण गाड़ियों का संचालन मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस -जयनगर औड़िहार -इंदारा- फेफना- छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। सीतामगढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस वाराणसी- जंघई- प्रयागराज जंक्शन के रास्ते व दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस वाराणसी- जंघई- प्रयागराज के रास्ते और 21 अप्रैल को दुर्ग- छपरा विशेष गाड़ी जंघई- जौनपुर- औंड़िहार के रास्ते, भटनी- वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी औंड़िहार पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी- भटनी विशेष गाड़ी औंड़िहार से चलायी जायेगी।

No comments:

Post a Comment

मां सावित्री क्लीनिक एवं क्षार सूत्र सेंटर का हुआ शुभारंभ

आयुर्वेदिक पद्धति से किया जाएगा उपचार बलिया। नगर के गड़वार रोड मुलायम नगर निधआयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाएगारिया गाँव मे म...