Thursday, April 15, 2021

प्रदेश के दस जिलों में बढ़ी कर्फ्यू की समय सीमा

अब बलिया में रात 8 से सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों  के चलते राज्य के दस शहरों में नाइट कर्फ्यू  के समय में बदलाव किया गया है। जहां दो हजार से ज्यादा एक्टिव केस है वहां अब रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक पाबंदियां रहेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बनी ‘टीम-11’ के साथ वर्चुअल मीटिंग ये फैसला लिया। इसमें इसमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया शामिल हैं। सीएम ने निर्देश दिया कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करें। सीएम ने साथ ही कहा कि उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में दूसरे जिलों के मरीजों का आगमन स्वभाविक है। इसलिए यहां अतिरिक्त व्यवस्था करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को पूर्णत कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जाए।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...