पुलिस ने बरामद किया 230 शीशी अपमिश्रित शराब व अपमिश्रण सामग्री
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहतवार बलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सहतवार पुलिस ने 230 शीशी अपमिश्रित शराब व अपमिश्रण सामग्री बरामद करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना सहतवार के प्र0नि0 विरेन्द्र कुमार यादव मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर दो नफर अभियुक्त संतोष मौर्या पुत्र बैजनाथ मौर्या निवासी खोरौली थाना सहतवार जनपद बलिया तथा अरूण वर्मा पुत्र ध्रुव नरायण वर्मा निवासी खौरौली थाना सहतवार जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त संतोष मौर्या उपरोक्त के अर्धनिर्मित मकान से 230 शीशी 180 ML की अपमिश्रित शराब तथा 150 शीशी खाली व एक गत्ते में होमियोपैथ मेडिसीन 30 शीशी व शराब बनाने के उपकरण तथा अपमिश्रण सामग्री बरामद की गयी। उक्त के सम्बन्ध में थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय को किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग मु0अ0स0 -40/21 धारा 60/63 EX ACT व 272/273 भादवि थाना सहतवार बलिया में पंजीकृत हुआ है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव थाना सहतवार मय फोर्स, उ0नि0 राजेश त्रिपाठी थाना सहतवार मय फोर्स तथा उ0नि0 सूर्यनाथ यादव थाना सहतवार मय फोर्स सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment