Friday, April 9, 2021

जनपद में आज मिले कोरोना के 83 नए संक्रमित


114 हुई जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या
बलिया। जनपद में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। शुक्रवार को कोरोना जांच के आए रिपोर्ट में नए मरीजों की संख्या 83 है। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 460 हो गए हैं। वही रिपोर्ट में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है। अब जिले में मरने वालों की संख्या 114 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को कुल 3524 लोगों की जांच की गई।

उल्लेखनीय है कि जनपद में अब तक कुल 3,49,467 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। होम क्वारंटीन में 218 लोगों को रखा गया है। फैकल्टी एल-टू बसंतपुर में 34 लोगों को भर्ती किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दूसरे फेज में कोरोना नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पांव पसार रहा है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि थोड़ी भी लापरवाही ना करें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, बार-बार हाथ धोएं और नाक और मुंह को ना छूए। घर से निकलते समय मॉस्क का अवश्य प्रयोग करे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...