Monday, April 12, 2021

80 लीटर देशी अपमिश्रित शराब के साथ महिला गिरफ्तार

पुलिस ने अपमिश्रण सामग्री भी किया बरामद
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सुचारू व शांति पूर्वक सम्पन्न कराने तथा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेवती पुलिस ने 80 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ एक अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। 

जानकारी के अनुसार थाना रेवती के उ0नि0 अखिलेश नारायण  सिंह मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर अभियुक्ता सुमन पत्नी धनराज निवासी दुसाध टोला रेवती थाना रेवती बलिया  को गिरफ्तार किया गया। उक्त महिला के कब्जे से 80 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब व अपमिश्रण सामग्री बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना रेवती पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्ता का चालान न्यायालय को किया गया। उल्लेखनीय है कि  अभियुक्ता कस्बा रेवती के वार्ड नं0-2 में अपने घर के पीछे करकट में देशी शराब बना रही थी जिसकी गिरफ्तारी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह थाना हल्दी, मुख्य आरक्षी जय प्रकाश कन्नौजिया, आरक्षी शैलेश कुमार, महिला आरक्षी तृप्ती शुक्ला तथा महिला आरक्षी प्रीति सिंह थाना हल्दी बलिया सम्मिलित रहे।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...