Monday, April 12, 2021

लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 13 अप्रैल से

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01105/ 01106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन निम्नवत किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड- 19 के मानकों का पालन करना होगा। 

उक्त जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 01105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर सुपर फास्ट विशेष गाड़ी 13, 20 एवं 27 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे प्रस्थान कर थाणे से 01.08 बजे, कल्याण से 01.40 बजे, नासिक रोड से 04.28 बजे, भुसावल से 08.20 बजे, इटारसी से 13.25 बजे, जबलपुर से 17.10 बजे, प्रयागराज छिवकी से 23.40 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 03.40 बजे, मऊ से 05.15 बजे तथा भटनी से  06.25 बजे छूटकर गोरखपुर 08.05 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 01106 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से 11.00 बजे प्रस्थान कर भटनी से 12.30 बजे, मऊ से 13.45 बजे, वाराणसी जं0 से 15.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 19.15 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 00.30 बजे, इटारसी से 04.10 बजे, भुसावल से 08.40 बजे, नासिक रोड से 11.35 बजे, कल्याण से 14.45 बजे तथा थाणे से 15.13 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.15 बजे पहुॅचेगी। 
इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, पेन्ट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...