Friday, August 2, 2024

अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य की मांग को लेकर लेकर अनशनरत छात्र अस्पताल से हुआ फरार


रसड़ा अस्पताल से भाग कर पुनः बलिया धरना स्थल पर पहुंचा युवक
रसड़ा (बलिया)। जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना तथा जनपद के सभी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर अनशनरत छात्र नगर ब्लॉक के खैरा निस्फी गांव निवासी संजीव गिरी शुक्रवार को सवेरे रसड़ा अस्पताल से सबको चकमा देकर फरार हो गया।

युवक गुरुवार को इसी मांग को लेकर बलिया कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठा था। पुलिस ने देर रात उसे एंबुलेंस द्वारा रसडा अस्पताल पहुंचाया जहां उसे एक वार्ड में रखा गया। पूरी रात डॉक्टर ने उसका स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर उसे दवाइयां तथा ड्रिप देने की कोशिश की परंतु उसने कुछ भी लेने से इनकार कर दिया। शुक्रवार को सवेरे एसडीएम संजय कुशवाहा तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी ने अस्पताल पहुंचकर उसे वार्ता की और पानी सहित दवाइयां लेने का आग्रह किया लेकिन उसने इनकार कर दिया। लगभग 2 घंटे बाद युवक लोगों को चकमा देकर वहीं से भाग निकला। 

सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक भी अस्पताल पहुंचे लेकिन उससे पहले वह भाग चुका था। बाद में सूचना मिली कि वह रसड़ा अस्पताल से भाग कर पुनः बलिया धरना स्थल पर पहुंच चुका है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...