धूप से बचाव के लिए टीशन व आरक्षण टिकट खिड़की की दुर्व्यवस्थाएं से नित्य परेशान हो रहे यात्री
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा रेलवे स्टेशन का आधुनिक तरीके से जीर्णोद्धार हो जाने के बावजूद यह महत्वपूर्ण स्टेशन अब भी कई बुनियादी व मूलभूत सूविधाओ के अभाव में यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
यहां पर यात्रियों के लिए प्लेट फार्म एक और दो पर धूप व बरसात से राहत के लिए विशेष प्रबंध अभी तक सुनिश्चित नहीं हो सका है जिसके कारण इस चिलचिलाती धूप में प्रतिदिन यात्रियों को कई दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। इसके अतिरिक्त आरक्षण टिकट खिड़की की तमाम दुर्व्यवस्थाएं कायम हैं। यहा आलम यह है दो-चार टिकट मिलने के बाद लिंक फेल होने की समस्या के चलते घंटों से खड़े लोगों को आरक्षण का टिकट नहीं मिल पा रहा है। इसके पीछे कारण कोई हों परंतु यह यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
रसड़ा रेलवे स्टेशन की तमाम दुर्व्यवस्थाओ के समाधान के लिए यहां के व्यापारी समाज के संगठनों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र देकर व भेजकर अवगत कराया गया किंतु इन ज्वलंत समस्याओ का समाधान कब तक संभव हो सकेगा यह यात्रियों एवं व्यापारी नेताओ के समक्ष बड़ा सवाल बना हुआ है।
रिपोर्ट: लल्लन बागी
No comments:
Post a Comment