Friday, May 10, 2024

अवतरण दिवस पर याद किए गए भगवान परशुराम

चित्र पर माल्यार्पण कर अर्पित की गई पुष्पांजलि
बलिया। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद बलिया के बैनर तले भृगु मंन्दिर स्थित वाचनालय कक्ष में अक्षय तृतीया के मौके पर शुक्रवार को विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती उत्साह पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। प्रारम्भ में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद बलिया के जिलाध्यक्ष डा अजय कुमार मिश्रा ने उनके  आध्यात्मिक चेतना एवं अत्याचार, अनाचार से लड़ने की प्राकृति को रेखांकित किया। उन्होंने उनके विचारों को प्रचारित व प्रसारित करके जन-मानस को जागृति करने की चर्चा की। इस अवसर पर नकुल चौबे, विरेन्द्र कुमार पाठक, सियाराम यादव, डा राजेश्वर तिवारी, ओम प्रकाश चौबे, जय कुमार चौबे, संजय शुक्ला, कृष्णकान्त पाठक, नंदेश्वर चौबे, अशोक उपाध्याय, प्रभाकर दूबे, गणेश तिवारी, शत्रुध्न द्विवेदी, दया शंकर ओझा, रविन्द्र चौबे, डा राम कृष्ण उपाध्याय, विजय पाण्डेय जनार्दन पांडेय, रघुनाथ ओझा आदि लोगो ने भगवान परशुराम जी को नमन किया। संचालन एवं आभार संस्था के सचिव संतोष तिवारी ने किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...