Friday, March 22, 2024

मतदान जनजागरूकता मार्च निकाल मतदान हेतु किया गया प्रेरित


राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के सातवें दिन हुआ समापन समारोह 
बलिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सातवे एवं अंतिम दिन महाविद्यालय के स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओ के द्वारा चयनित ग्राम भरसर में जनजागरूकता मार्च निकाला गया तथा लोगों को अधिक से अधिक मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

वही प्राथमिक विद्यालय भरसर में प्रधानाध्यापक से मुलाक़ात कर उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालय भरसर में परीक्षा होने के कारण अंतिम समापन समारोह का कार्यक्रम महाविद्यालय में ही कराया गया। समापन समारोह का संचालन अतुल कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर महाविद्यालय के प्रबंधक तृप्ति शंकर मिश्रा महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ अभिषेक प्रो दिग्विजय सिंह जी के द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में भी पवन, डॉ शकुंतला मैडम, आशुतोष कुमार सान्याल, डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता , डॉ.ऋषिकेश सर,  दिग्विजय सिंह सर , महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभिषेक जी और मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक तृप्ति शंकर मिश्रा के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यकर्म में नरेंद्र मिश्रा, भरत, गोवर्धन, भानु सिंह, संतोष सिंह, राजेश, संतोष उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अम्बुज कुमार के द्वारा किया गया।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...