Saturday, January 6, 2024

शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत


हनुमानगंज खण्ड में निकली पूजित अक्षत कलश यात्रा
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रचनानुसार, श्री राम मंदिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा गृह जनसंपर्क महाभियान के नेतृत्व व विश्व हिंदू परिषद के संयोजकत्व में हनुमानगंज खण्ड में प्राण प्रतिष्ठा में हर राम भक्त घर की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज शनिवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया जो हनुमानगंज बाजार स्थित महेश्वरनाथ शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर पुरानी बाजार, काली मंदिर, माँ ब्राह्मणी देवी मन्दिर, सिकंदरपुर- बलिया मार्ग से होते हुए पुनः शिव मंदिर पहुंची जहां भगवान रामजी की आरती के बाद यात्रा सम्पन्न हुई।
 यात्रा के दौरान स्थान स्थान पर शोभा यात्रा व प्रभु श्रीराम की झांकी पर परिवारों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र प्रभु श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो गया। संघ के स्वयंसेवकों, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं, महिलाओं व राम भक्तों ने आरती उतार के अक्षत कलश की पूजा अर्चना की।

ज्ञात हो कि 22 जनवरी को अपरान्ह 12 बजकर 2 मिनट पर  विश्व के आस्था के केंद्र प्रभु श्रीराम के अचल बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसके निमित 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर घर सम्पर्क अभियान चल रहा है जिसमें रामभक्त स्वयंसेवक श्री अयोध्याजी से आये पूजित अक्षत, अयोध्या आने का निमंत्रण व श्रीराम मंदिर का चित्र पदिवारों को प्रदान कर रहें है। इस शोभायात्रा का संचालन हनुमानगंज खण्ड के खण्ड कार्यवाह संजेश तिवारी द्वारा व आभार ज्ञापन जिला संयोजक गौ-सेवा सत्यप्रकाश ओझा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मा. खण्ड संघचालक रविन्द्र मोहन, विभाग प्रचारक तुलसीराम, जिला प्रचारक विशाल, विश्व हिंदू परिषद गोरक्षप्रान्त के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के जिला सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी, मारुति नन्दन तिवारी,भानु तिवारी, रौशन, शशिकांत तिवारी, अनिल, ताराचंद, मुरलीधर, चंद्रशेखर, रितेश गुप्त, व श्रीमती भारती सिंह के साथ सैकड़ों रामभक्त व मातृशक्तियाँ उपस्थित थीं। उपरोक्त जानकारी इस श्री राम मंदिर,नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण महा जनसंपर्क अभियान जिला समन्वय समिति के प्रचार व मीडिया संपर्क प्रमुख मारुति नंदन द्वारा दी गयी।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...