नैक की तैयारी के लिए जेएनसीयू में कार्यशाला का हुआ आयोजन
बलिया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के लिए तैयारियां आरंभ हो गयी हैं। इस संदर्भ में राज्यपाल ने अगस्त में एक समीक्षा बैठक आयोजित कर विवि को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये थे, जिसके अनुरूप विवि अपनी तैयारियां कर रहा है। इसी क्रम में बेहतर तैयारी के लिए आईक्यूएसी के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता प्रो. मानस पाण्डेय, समन्वयक, आईक्यूएसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि ने अपने अनुभवों को साझा किया और नैक के सभी सातों मानकों पर बेहतर प्रदर्शन कर अच्छा ग्रेड पाने के लिए उपयुक्त सुझाव दिये। विशिष्ट अतिथि डाॅ. गिरिधर मिश्र एवं डाॅ. धीरेंद्र सिंह, सह समन्वयक द्वय, आईक्यूएसी, पूर्वांचल विवि ने सातों मानकों की विस्तृत स्लाइड प्रस्तुति दी। सभी मानकों पर पूरे प्रमाण के साथ विवि की कार्यप्रणाली, आयोजित कार्यक्रम आदि को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक सुझाव दिये। कुलपति ने नैक की तैयारी में बेहतर प्रदर्शन के लिए अभी से जी- जान से जुट जाने के लिए पूरी टीम को प्रोत्साहित किया।
विवि के नैक समन्वयक डाॅ. अजय चौबे ने धन्यवाद ज्ञापन और संचालन डाॅ. स्मिता ने किया। इस अवसर पर विवि की आईक्यूएसी समन्वयक डाॅ. प्रियंका सिंह के साथ सभी मानकों के समन्वयक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. विजय शंकर, डाॅ. प्रमोद शंकर, डाॅ. संजीव,डॉ. संदीप आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment