Wednesday, August 9, 2023

पूरे भारत में एक समान हो शिक्षा: राधेश्याम


एक समान शिक्षा के लिए राधेश्याम ने किया लोगों को जागरूक
बलिया। शहर के शहीद चौक पार्क पर बुधवार को भिक्षा नहीं शिक्षा चाहिए जन जागरण अभियान के तहत समाज शिक्षा संघर्ष मोर्चा के संयोजक राधेश्याम ने लोगों को जागरूक करने का काम किया। 

दरअसल राधेश्याम कई वर्षों से यह मांग कर रहे हैं कि भारत में शिक्षा एक समान हो। निर्धन हो या धनवान सब की शिक्षा एक समान हो। उन्होंने कहा कि सब की परीक्षा एक हो। पढ़ाई अलग-अलग क्यों है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि पूरे भारत में शिक्षा एक समान होना चाहिए। जिसे लेकर लगातार कई वर्षों से जन जागरण अभियान के तहत न केवल लोगों को जागरुक कर रहे हैं बल्कि सरकार से भी लगातार भारत में शिक्षा एक समान करने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...