Wednesday, August 9, 2023

गाँव की सीसी रोड का हाल बेहाल

गन्दा पानी से गुजरने को लोग मजबूर
 रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में गंदगी कुडा से भरी नालियों, वर्षा के पानी के समुचित निकास का अभाव, जन प्रतिनिधियों के उपेक्षा, आस पास के लोगों के गैर जिम्मेदाराना हरकत के चलते सीसी रोड पर ही जल जमाव हो गया है। जिससे पचासों लाख की लागत से बनी सीसी रोड क्षति ग्रस्त एवं टुट कर गढ्ढे का रूप धारण कर रही है।

यह कहना है स्नातकोत्तर के छात्र पंडित अनुराग चौबे का। जिन्होंने ने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान  ग्राम के सम्मानित लोगों एवं पुलिस चौकी संवरा को शिकायत पत्र देकर जलजमाव समाप्त कराने का आग्रह किया गया है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

श्री चौबे ने कहा कि यह सीसी रोड गाँव के 60-70% आबादी का प्रवेश एवं निकास मार्ग है। स्कूल आने जाने वाले बच्चों, सुबह शाम घुमने एवं घर से आने जाने वाले विशेष कर महिलाओं को रोज इस दुर्दशा नारकीय स्थिति से दो चार होना पड़ता है। नंगा पैर गन्दा पानी को पार कर आना जाना पड़ता है। जिसके कारण  ग्रामीणों में आक्रोश है।
  
श्री चौबे ने अनावश्यक रूप से समरसेबल का पानी बहाने वाले  कुछ लोगों, गाँव के समाजसेवियों, ग्राम पंचायत के अधिष्ठाता का ध्यान आकृष्ट करा जनता के दुर्दशा से निजात दीलाने का आग्रह किया है।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...