पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने प्लास्टिक के दुष्परिणाम विषयक बनाए पोस्टर पेंटिंग
बलिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कला अध्यापक डॉ. इफ़्तेखार खान के नेतृत्व में आयोजित पोस्टर कला प्रतियोगिता के विजेता छात्र- छात्राओं को एडीजे बलिया सुरेंद्र कुमार ने वन बिहार जिराबस्ती में डीएफओ बलिया विमल कुमार आनंद की उपस्थिति में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वाले बच्चों में रुकैया खातून, आलिया विश्वकर्मा, अमन कुमार वर्मा, आंचल, अनुग्रह नारायण सिंह, पलक सिंह, आर्य मिश्रा, आकर्षिका, अनुग्रह नारायण सिंह, अनस खान, आरात्रिका, आयांश मिश्रा, आयात गुफरान, सायमा परवेज, समृद्धि, अनन्या सिंह, याशिका तिवारी, नव्या सिंह, सूरज सोनी, आकांक्षा गुप्ता, अरुनि, आदित्य त्रिपाठी शामिल रहेl राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यशाला में पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों ने प्लास्टिक के दुष्परिणाम विषयक पोस्टर पेंटिंग बनाए l इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 100 से अधिक छात्रों छात्राओं ने भाग लिया l पोस्टर के निर्णायक विद्यालय के कला अध्यापक मिथिलेश सिंह रहे l विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा ने प्लास्टिक के दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता समाप्ति के बाद वन विभाग की ओर से वन बिहार जीराबस्ती बलिया अपर जिला जज सुरेंद्र कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर नाथ सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जयशंकर प्रसाद वर्मा, सुधीर कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment