Saturday, May 6, 2023

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

शिविर में दो सौ से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बलिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कड़ी में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय के मार्गदर्शन व शैक्षणिक निर्देशक डॉ पुष्पा मिश्रा के निर्देशन एवं योग प्रशिक्षक के निर्देशन में चल रहा है।
पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी भोजपुरी भवन में शनिवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव के व्यक्तियों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संचालित किया गया। जिसमें डॉ. सिद्धार्थ मणि दुबे (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. शशि प्रकाश (चिकित्साधिकारी), डॉ. फैसल खान (चिकित्साधिकारी), डॉ आंचल जयसवाल ( शांति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वयना से  चिकित्सीय दल उपस्थिति रहे। उक्त कार्यक्रम का उद्धघाटन कुलसचिव एस.एल.पॉल और  चीफ प्राक्टर प्रोफेसर अरविंद नेत्र पांडेय द्वारा किया गया। 
इस शिविर के अन्तर्गत लगभग 200  से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे रक्त चाप, नेत्र जांच, मधुमेह, रक्त समूह परिक्षण, सर्दी जुकाम , पेट संबंधी निरीक्षण आदि अन्य जांच किए गए तथा रोग सम्बन्धित दवाइयां वितरित की गई। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया एवं अपना स्वास्थ परीक्षण कराया। 

इसमें समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं में तेजस्वी सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव, खुशबू तिवारी, प्रदीप गुप्ता, गौरव राय, सोनू यादव, अमन गुप्ता, हरीश यादव, प्रशान्त उपाध्याय, प्रशान्त पाण्डेय उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...