Thursday, May 25, 2023

योग शिविर- सह-जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


जेएनसीयू के समाज कार्य विभाग द्वारा गाँवों में योग शिविर का आयोजन 
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व निदेशक, शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशानुसार समाज कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जीरा बस्ती, बसंतपुर, भरतपुरा, भीखपुर तथा ब्रम्हाइन गांव में योग शिविर-सह- जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20- 25 मई को किया गया। 
इस योग शिविर में लगभग 450 गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं किशोरियों ने हिस्सा लिया। जिन्हें योग प्रशिक्षक यश पाण्डेय (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग) द्वारा अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम, सरल योगासन एवं सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया तथा नियमित योगाभ्यास से होने वाले लाभों की जानकारी दी। बताया कि नियमित योगाभ्यास से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, दिल का दौरा, लकवा आदि अन्य गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।
इस योग शिविर कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों तेजस्वी सिंह, सोनी यादव, शिप्रा श्रीवास्तव, खुश्बू तिवारी, अनुप्रिया, अर्चना, प्रदीप कुमार गुप्ता, गौरव राय, अमन गुप्ता, विशाल यादव एवं नीलशिवम ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...