समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र से अतिथियों व संतों का किया स्वागत
रसडा (बलिया)। गंगा समग्र- रसड़ा और श्री कल्याण बाबा समिति के संयुक्त देख रेख में श्री कल्याण बाबा मंदिर परिसर छिब्बी पर आयोजित अखंड कीर्तन का समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रसड़ा के जिला संघ चालक डॉ. बृजराज सिंह के कर कमलों से पौधारोपण का कार्य भंडारे के पश्चात किया गया।
इस दौरान समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र से जिला संघ चालक डॉ बृजराज सिंह, कौशल गुप्ता, चंद्र भूषण सिंह व संतों का स्वागत किया। भाव शुद्धि के साथ-साथ पर्यावरण शुद्धि के सुयोग के लिए आयोजित कार्यक्रम मे समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गंगा समग्र रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार बिसेन ने पुनः भागीरथ परिवर्तन के लिए समाज का आहवाह्न किया। सह संयोजक मुकेश सिंह ने माँ गंगा के धार्मिक महत्त्व पर चर्चा किया।
कार्यक्रम में समिति के बिपेंद्र कुमार सिंह, हरेराम सिंह, विनय सिंह, दीपक सिंह संटू, रघुराज प्रताप सिंह गोलू,अमित सिंह बिसेन, सतीश सिंह, सुनील सिंह, नागेंद्र सिंह, बबलू सिंह, संजीव सिंह, विवेक बिसेन, संतोष सिंह, बी पी शर्मा, ध्रुव नारायण सिंह, भरत सिंह, थानेदार सिंह, अवधेष सिंह, तेजनारायण सिंह, अतुल सिंह, अजय सिंह, उपेंद्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, धर्मदेव राजभर, घनश्याम गोलू, कमलेश यादव, सर्वजीत यादव, किसन सिंह, आशीष सिंह, अंकित, बबलू सिंह, धनञ्जय सिंह धनु, पंचदेव सिंह, माटा सिंह, ऋषभ, मनीष गुप्ता, शुभम सिंह, विवेक यादव, मनोज यादव, अनुज, रामायण दास आदि सहित सैकड़ो सम्मानित ग्रामीण व संत उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: लल्लन बागी
No comments:
Post a Comment