दिल्ली पब्लिक कान्वेंट स्कूल बहेरी में 30 मई तक चलेगा समर कैम्प
बलिया। दिल्ली पब्लिक कान्वेंट स्कूल बहेरी में साइंस समर कैंप का उद्घाटन रविवार को हुआ। यह समर कैंप 30 मई तक चलेगा। इसमे बच्चों को विज्ञान के मॉडल्स, एक्सपेरिमेंट्स करना करना सिखाया जायगा। साथ ही योग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक मो. शाहिद, योगा ट्रेनर श्रीप्रकाश पाण्डेय, साइंस एक्सपेरिमेंट्स के मॉडल्स के प्रशिक्षक अश्वनी तिवारी के उपस्थित में हुआ। इस तरह के समर कैम्प से बच्चों में विज्ञान और योग के प्रति रुझान बढ़ेगा। बच्चो को सोलर कार, सोलर होम, लाइट फैन, वाटर फाउंटेन, वाटर राकेट, एयर प्रेशर कार, हाइड्रोलिक जेसीबी इत्यादि मॉडल बनाना सिखाया जायगा।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment