Monday, May 1, 2023

देश को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मददगार है रसायन विज्ञान: प्रो. बैकुंठ नाथ पांडेय

एससी कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन
बलिया। सतीश चन्द्र कॉलेज बलिया में रसायन विज्ञान विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बैकुंठ नाथ पाण्डेय के संरक्षण आयोजित किया गया। सेमिनार का मुख्य विषय: "अंडरस्टैंडिंग इंडिया: फ़्यूचर ऑफ हायर एजुकेशन इन साइंस" रहा।
सेमिनार में मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक कुमार सिंह (पोस्ट डॉक्टरल फेलो इंस्टीट्यूट ऑफ केमिस्ट्री एंड बायो केमिस्ट्री फ्री यूनिवर्सिटी बर्लिन जर्मनी) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो बैकुंठ पांडेय जी ने रसायन शिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। रसायन विज्ञान देश को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मददगार है। रसायन विज्ञान के जटिल समीकरणों को छात्रों को ध्यान से समझना चाहिए, जिससे उनमें इस विषय के प्रति विशेष लगाव पैदा हो। मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने पीपीटी प्रोजेक्ट द्वारा विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की विशेषताओं पर जोर देते हुए, शोध की ओर उन्मुख होने के अवसर बताए।आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को रसायन के क्षेत्र में विदेश के कालेजों में शोध के अवसरों को बताते हुए भारतीय रसायन शिक्षार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के भविष्य को उजागर किया।
 सेमिनार में प्रो रणवीर सिंह (विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान), समन्वयक डॉ माला कुमारी जी (एसोसिएट प्रोफेसर रसायन विज्ञान), कार्यक्रम संयोजक डॉ सुरेश चन्द्र यादव (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रसायन विज्ञान) सहित सेमिनार में मीनाक्षी गौतम असिस्टेंट प्रो, अवनीश राय असिस्टेंट प्रो, असिस्टेंट प्रो त्रिवेंद्र कुमार,  महाविद्यालय के मुख्य अनुशासक अवनीश चंद्र पाण्डेय, कृष्ण साहू असिस्टेंट प्रो दर्शन शास्त्र, प्रवीण पायलट असिस्टेंट समाज शास्त्र सहित समस्त रसायन विज्ञान शिक्षार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अंजनी कुमार मिश्रा

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...