Wednesday, May 3, 2023

दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों का मार्ग हुआ परिवर्तित


प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण कई गाड़ियों का पुनर्निर्धारण
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर- आर.वी. ब्लॉक हट के मध्य दोहरीकरण एवं यार्ड रिमाडलिंग के लिये प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण कई गाड़ियों का पुनर्निर्धारण, एवं मार्ग परिवर्तन  किया जायेगा।

पुनर्निधारण-
- छपरा से 04 एवं 06 मई, 2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- छपरा से 09 मई, 2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 03 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

मार्ग परिवर्तन-
- दुर्ग से 04 मई, 2023 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी। 
- दुर्ग से 09 मई, 2023 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया -जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी। 
गोंडिया से 04 से 09 मई, 2023 को चलने वाली 15232 गोंदिया -बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंड़िया-उसलापुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी। 
- बरौनी से 03 से 08 मई, 2023 को चलने वाली 15231 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी-उसलापुर-रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...