एआईएमआईएम पार्टी के नेताओ ने डीएम को सौंपा मांगो का पत्रक
बलिया। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय बलिया में राज्यपाल महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे मांग किया गया कि नवरात्रि एवं पवित्र माह रमजान में इफ्तारी, शहरी व तराबी के दौरान बिजली व पानी की कटौती न की जाए साथ ही साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रहे।
पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयुक्त सचिव व बलिया, मऊ, गाजीपुर के चुनाव प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि नवरात्रि एवं रमजान का मुकद्दस महीना आरंभ हो रहा है। अफ्तारी, सेहरी व तरावी के दौरान बिजली और पानी की कटौती ना हो, साफ सफाई की भी समुचित व्यवस्था की जाए। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे पवित्र पर्व पर बिजली पानी कटौती ना की जाए ताकि जनमानस को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, पूर्वांचल के पूर्व सचिव कालिका प्रसाद, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, दीपक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment