Thursday, March 23, 2023

आरएसएस का विराट पथ संचलन आज


स्वयंसेवक दण्ड सहित पूर्ण गणवेश में घोष दल के साथ करेंगे संचलन
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया जिला द्वारा 23 मार्च 2023 दिन गुरुवार को विराट पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस सम्बंध में जिला कार्यवाह हरनाम जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आद्य सरसंघचालक परम पूज्य डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार जी की जयंती अर्थात चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (वर्ष प्रतिपदा) के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा विराट पथ संचलन का आयोजन किया जाता है। चूंकि इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 22 मार्च 2023 को है। नवरात्र के व्रत को ध्यान रखते हुए यह संचलन 23 मार्च 2023 दिन गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे से प्रारम्भ होगा। इस निमित्त स्वयंसेवकों का कार्यक्रम स्थल पर अपरान्ह 2 बजे एकत्रीकरण होगा।

 यह संचलन श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के मैदान से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः वापस श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के मैदान में पहुंचेगा। जहां जन समारोह के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। ज्ञात हो कि इस संचलन हेतु बलिया जिले के लगभग एक हजार स्वयंसेवक दण्ड सहित पूर्ण गणवेश में घोष दल के साथ कदम से कदम मिलाकर संचलन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...