Friday, March 3, 2023

नकल विहीन परीक्षाओ का हो रहा आयोजन

 
प्रोक्टोरियल समिति द्वारा छात्र- छात्राओं की कड़ाई से की जा रही जांच
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय के मार्गदर्शन में तथा निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं नई शिक्षा नीति के अनुसार नकल विहीन परीक्षाएं कड़ाई से संचालित की जा रही है।
 जेएनसीयू की परीक्षाएं दिनाँक 30 जनवरी 23 से प्रारम्भ हुई है। परीक्षाओ के दौरान प्रोक्टोरियल समिति के सदस्य डॉ रूबी, डॉ विजय शंकर पांडेय, डॉ नीलमणि त्रिपाठी एवं डॉ मनोज द्वारा छात्र छात्राओं की कड़ाई से जांच की जा रही है। परीक्षा की केंद्राध्यक्ष डॉ पुष्पा मिश्रा ने बताया कि अभी तक कुल 24 विषयों की परीक्षाएं सफलता पूर्वक संचालित की जा रही है। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग किये जाने की अवस्था मे उनपर कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...