Friday, March 3, 2023

गोंड, खरवार जन जागरण रथ कलेक्ट्रेट से हुआ रवाना

 
13 मार्च से होगा घेरा डालो-डेरा डालो आन्दोलन
बलिया। संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश संशोधन अधिनियम-2002 का अनुपालन करो। गोंड, खरवार को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी करो, नारे के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में 3 मार्च दिन शुक्रवार को गोंड, खरवार जन जागरण रथ कलेक्ट्रेट स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को नमन कर जिला भ्रमण पर रवाना हुआ। जिसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महासचिव गोपाल जी खरवार व प्रदेश प्रभारी अरविन्द गोंडवाना ने संयुक्त रूप से गोंगपा का झंडा दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर नेता द्वय ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत के राजपत्र संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश संशोधन अधिनियम- 2002 द्वारा बलिया जिले में निवास करने वाले गोंड, खरवार जाति को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता दी गयी है जिसके अनुपालन में बलिया जिले में निवास करने वाले गोंड, खरवार जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक जारी होता रहा है। लेकिन इस समय वर्तमान में भाजपा शासन में शासनादेश की घोर अवमानना/ अवहेलना कर रहे हैं लेखपाल व तहसीलदार। जाति प्रमाण पत्र के अभाव में जिले के गोंड, खरवार समुदाय के छात्र नौजवानों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है जो अगली कक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति व नौकरी की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन करने से वंचित हो जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में बाध्य होकर अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिये, यह गोंड, खरवार जन जागरण रथ जिले के सभी छः तहसीलों में भ्रमण करकेे आदिवासी जनजाति समुदाय को जागरूक कर, गोंड, खरवार को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने की मांग को लेकर 13 मार्च से बलिया कलेक्ट्रेट माॅडल तहसील पर विशाल धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालों आन्दोलन प्रारम्भ किया जायेगा।

 आॅल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एशोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गोंड ने संयुक्त रूप से कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार जनजाति गौरव मनाने का दिखावा करती है तो वही दूसरी तरफ जनजाति समुदाय का जाति प्रमाण पत्र जारी करने में हीला-हवाली करने वाले संविधान/शासनादेश का घोर उलंघन करने वाले लेखपालगण व तहसील साहब पर कोई कार्यवाही नहीं करती है। नेता द्वय ने आगे कहा कि जनजाति गोंड, खरवार छात्र नौजवानों का जाति प्रमाण पत्र जारी होने तक गोंडवाना का आन्दोलन जारी रहेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरविन्द गोंडवाना, प्रदेश महासचिव गोपाल जी खरवार, जिला संरक्षक दादा अलगू गोंड, जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, जिला सचिव परशुराम खरवार, तहसील अध्यक्ष संजय गोंड, शिवशंकर खरवार, रामसेवक खरवार, जयप्रकाश खरवार, भिखारी खरवार, बच्चा लाल गोंड, अशोक कुमार गोंड, ओमप्रकाश गोंड, आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, उमाशंकर गोंड, सुदेश शाह, आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह, जिलाध्यक्ष राकेश गोंड, शिवमंगल गोंड, मनोज खरवार, हृदय नारायन खरवार, चन्द्रशेखर खरवार, दीपू गोंड, राहुल गोंड, हरिशंकर गोंड, गुड्डू गोंड, जयप्रकाश गोंड रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...