Monday, March 6, 2023

होली विशेषांक पत्र की परम्परा को बलिया के साहित्यकारों ने आज भी रखा है जीवित


जिलाधिकारी ने किया बलियाटिक बसंत का विमोचन
बलिया। होली की साहित्यिक सांस्कृतिक परम्परा का निर्वहन करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बलियाटिक बसंत का विमोचन किया। 


जिले के साहित्यकारों द्वारा उन्नीसवीं सदी के पूर्वार्द्ध में हाथ से लिखकर शहर के चौक, रेलवे-स्टेशन पर चिपकाकर प्रारंभ की गयी होली विशेषांक पत्र की परम्परा को जिले के साहित्यकारों ने आज भी जीवित रखा है। इस अवसर पर बलियाटिक बसंत के सम्पादक डाॅ.शिवकुमार सिंह कौशिकेय और ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान के सचिव भानु प्रकाश सिंह बबलू उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...