Sunday, February 5, 2023

व्यवसायी आत्महत्या प्रकरण में पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी

अभी तक तीन नामजद अभियुक्त आये है पुलिस की गिरफ्त में
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।

उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली पर वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति स्व0 नन्दलाल गुप्ता को कुछ लोगों के जबरदस्ती प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से आवासीय भूमि का रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक दबाव व तनाव के चलते अपनी ही पिस्टल से आत्महत्या कर लिए है। इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अब तक कुल 02 अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज रविवार को नामजद व विवेचना के क्रम में प्रकाश में आए एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

उपरोक्त प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तत्परता पूर्वक सार्थक प्रयास करते हुए आज मुखबिरी सूचना के आधार पर  फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वाले व मानसिक रूप से  प्रताड़ित करने वाले एक नफर अभियुक्त सुनील मिश्रा पुत्र स्व0 पारसनाथ मिश्रा निवासी निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 63/23 धारा 306/420/406/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया (बढ़ोत्तरी धारा 10/23 उ0प्र0 साहू0 अधि0 )

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. सुनील मिश्रा पुत्र स्व0 पारसनाथ मिश्रा निवासी निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया।

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0- 367/2008 धारा 504/506 भादवि धारा 3(1)(10) एससीएसटी एक्ट  थाना कोतवाली जनपद बलिया 
2. मु0अ0सं0- 19/2016 धारा 379 भादवि थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 अजय त्रिपाठी थाना कोतवाली, बलिया
2. का0 शाश्वत पाण्डेय थाना कोतवाली, बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...