संकुल स्तरीय पूर्व छात्र, प्रबंध समिति एवं आचार्य बंधुओं की बैठक सम्पन्न
बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के संकुल स्तरीय पूर्व छात्र, प्रबंध समिति एवं आचार्य बंधुओं की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के पं.पू. रज्जू भैया सभागार में संकुल स्तरीय पूर्व छात्र, प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य, एवं आचार्य बैठक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अतिथिद्वय ने दीप प्रज्वलन एवं नागाजी विद्यालय के मालवीय एवं पूर्व अध्यक्ष स्व. जगदीश सिंह जी के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी एवं अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान जी द्वारा किया गया। मा. हेमचन्द्र जी ने कहा कि आने वाले समय हम सभी आचार्य बन्धुओं को आधुनिकता के साथ -साथ सामन्जस्य और संस्कार व संस्कृति को लेकर चलना है तथा अपने- अपने दायित्व का सभी बन्धुओं को बोध होना चाहिए। विद्यालय के विकास के लिए सभी आचार्य बन्धुओं द्वारा निरन्तर परिश्रम किया जा रहा है, ऐसे आप सभी आचार्य बन्धु बधाई के पात्र हैं।
कहा कि आज भी भारत भूमि का एक बडा भाग ऐसा है, जहॉ के निवासीगण को भोजनए वस्त्र, आवास, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है। मानव धर्म कहता है कि अपने ऐसे बान्धवों के जीवन से इस अभाव को दूर करना हम सभी का पुनीत कर्तव्य है। विद्या भारती प्रतिवर्ष इस कार्य के लिये अपने आचार्यो, छात्रों, अभिभावकों एवं समाज के सुधीजन से समर्पण कराकर इस पुनीत कार्य को सम्पन्न करती है। इस निमित सभी से सादर निवेदन किया कि इस पुनीत कार्य में मनपूर्वक सहयोग किया जाय। विद्यालय के उपाध्यक्ष राम कुमार तिवारी द्वारा सभी आचार्य बन्धुओं को आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर विद्या भारती पूर्वी उ0प्र0 के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र जी, शिशु शिक्षा समिति, गोरक्ष प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह जी एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष अक्षय कुमार ठाकुर जी, बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसी राम जी, विद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष राम कुमार तिवारी जी, प्रबन्धक अनिल सिंह जी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार कश्यप जी, बालक कल्याण समिति के सभस्त पदाधिकारीगण एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान के साथ संकुल के सभी पुरातन छात्रगण, प्रबंध समिति आदरणीय सदस्य गण, प्रधानाचार्य गण एवं सभी आचार्या बहनें और आचार्य बन्धु एवं डॉ. रिषभ तिवारी (पूर्व छात्र एवं डेन्टिस्ट) उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment