Tuesday, January 3, 2023

यातायात नियमो करे पालन घर पहुंचे सुरक्षित: राकेश कुमार सिंह

नये प्रभारी यातायात ने जनपद वासियो से किया अपील
बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश के क्रम में नये प्रभारी यातायात राकेश कुमार सिंह  प्रभारी यातायात पूरे जनपद के लोगों से अपील किए हैं  कि ठंड के साथ कोहरे मौसम को देखते हुए अपने वाहनों को कम से कम स्पीड में चलाएं।

दो चक्का, चार चक्का कोई भी वाहन हो उस पर अपना नियंत्रण रखते हुए वाहन को चलाएं ताकि आप भी सुरक्षित रहिए दूसरों को भी सुरक्षित रखिए और अपने घर वालों को संतुष्ट रखिए। गाड़ी चलाते समय डीपर का प्रयोग अवश्य रूप से करें। साथ ही ध्वनी का प्रयोग करे भी बजाएं। इसके साथ शराब पीकर गाड़ी को कतई ना चलाएं। इससे हो सकता है कोई हादसा हो जाय। हास्य से बचें। हेलमेट भी अनिवार्य रूप से लगाना है। सरकार के मंशा के अनुरूप मानक में जो नंबर है उसी हिसाब से नंबर को लगाएं। अनावश्यक रूप से नंबर लगाते हैं उससे भी गाड़ी आपकी ऑनलाइन होगी। चालान पूरे जनपद में ट्रक मालिक ट्रैक्टर मालिक या लग्जरी गाड़ी के मालिक रोड पर किसी तरह का कोई भी वाहन खड़े नहीं करेंगे नहीं तो जुर्माना भरनी होगी।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...