सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय यान परिवहन समिति की हुई बैठक
बलिया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिव सड़क सुरक्षा समिति पीडब्ल्यूडी एवं सचिव विद्यालय यान परिवहन समिति एआरटीओ बलिया द्वारा बैठक हुई।
उक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ब्लैक स्पॉट पर बची हुई कार्यवाही को पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई जल्द से जल्द संपन्न कराएं ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि हिट एंड रन के मामले में जो भी आवेदन आ रहा है उसका जल्द से जल्द निस्तारण करवा कर पीड़ितों को सहायता मुहैया कराई जाए। जिला विद्यालय यान परिवहन समिति में विद्यालयों को सख्त निर्देश दिया गया कि वह अनफिट वाहनों का संचालन कदापि न करें। वाहनों का समय पर फिटनेस कराएं, ड्राइवरों के लाइसेंसों का चरित्र सत्यापन कराएं, अनफिट गाड़ियां किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
इस बैठक में सीडीओ, अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, डीआईओएस, एआरटीओ, एसडीएम, एनएचएआई के अधिशासी अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व ट्रांसपोर्ट इंचार्ज उपस्थित थे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment