Sunday, January 1, 2023

33 कोटि के देवी- देवता ही करते है विश्व का कल्याण


आचार्य सर्वेश कुमार शर्मा ने कलश उठाने की महत्ता पर डाला प्रकाश
बलिया। शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से गायत्री शक्तिपीठ बलिया के प्रांगण में मां गायत्री के प्राणप्रतिष्ठा का पांचवां वार्षिकोत्सव पर 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए रविवार को महावीर घाट स्थित शक्तिपीठ के प्रांगण से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गईं। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे विद्वान आचार्य सर्वेश कुमार शर्मा के द्वारा कलश उठाने की महत्ता को विस्तार से बताया गया। 
उन्होंने बताया कि 33 कोटि के देवी- देवता ही विश्व का कल्याण करते हैं। प्राणी के सभी समस्याओं का नाश करते हैं। कहा कि नारी शक्ति है जो समर्थ एंव सशक्त बने।  इस मौके पर संगीत के आचार्य रमेश पटेल, गुड़ सागर जी राणा, कमल सिंह चौहान व कपिल देव यादव रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...